हमीरपुर. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिले में 12 करोड़ 94 लाख के विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वे 10 फरवरी को हमीरपुर तथा नादौन विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं.
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 10 फरवरी को साढ़े 10 बजे नादौन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मान खड्ड पर 8 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि से निर्मित 107 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन करने के बाद 11 बजे डोडन में उठाऊ सिंचाई योजना मझियार-सेरा-पखरोल के तीसरे चरण की आधारशिला रखेंगे. इसपर 2 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 11:55 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कश्मीर के 89 लाख रुपए की राशि से निर्मित अतिरिक्त भवन का लोकार्पण करने के बाद दोपहर बाद 12:45 बजे कांगू में 59 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कांगू के भवन का उद्घाटन करेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 3:45 बजे डुग्घा नाला पर 54 लाख रुपए की राशि से बनने वाले पुल की आधारशिला रखने के बाद शाम 4:15 बजे गांधी चैक हमीरपुर में जनता के बीच अपनी बात रखेंगे