किन्नौर(रिकांगपिओ). जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के डाईट में जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन हुआ. समापन समारोह के अवसर पर शिक्षा उप निदेशक उच्च महेन्द्र सिंह डोगरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में जिला किन्नौर के तीनों उपमण्डल के लगभग 173 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया.
मुख्य अतिथि ने इस सम्मेलन में प्रथम, दृतीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बाल वैज्ञानिकों को बधाई दी व जिन बाल वैज्ञानिकों ने कोई भी स्थान प्राप्त नहीं किया, उनका हौसला हफजाई करते हुए कहा कि अगले वर्ष होने वाले बाल विज्ञान सम्मेलन में अच्छी तरह मेहनत कर के भाग ले व अच्छा स्थान प्राप्त करें.
सांईस प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में डीएवी स्कूल की आयुशी नेगी, सीनीयर वर्ग में किरण नेगी जीएसएस सापनी व सीनियर सैकेंडरी वर्ग में निकिता जीएसएसएस सापनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि सांईस क्विज़ में जूनियर वर्ग में जीएमएस खवांगी के सूरज कुमार व गुड़िया कुमारी, सीनियर वर्ग में डीएवी रिकांगपिओ के सोमेश व रूद्राकश तथा सीनियर सैकंडरी वर्ग में जीएसएसएस पूह के शशि किरण व सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
सांईस एक्टीविटी में जूनियर वर्ग के जीएसएसएस कानम की अनामिका, सीनियर वर्ग में जीएसएसएस चगांव की वर्षा ने तथा सीनियर सैकेंडरी वर्ग में जेवीएम शोल्टू के हर्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस दौरान जिला विज्ञान पर्यवेक्षक गणेश कुमार नेगी ने भी बाल विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी. उन्होनें कहा कि इस बाल विज्ञान सम्मेलन से चुने गए 38 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ, जो कि राज्य स्तर पर 30 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक डा. यशवन्त सिंह परमार बागवानी युनिवर्सिटी नोणी में जिला किन्नौर के तरफ से बाल विज्ञान सम्मेलन में नेतृत्व करेगें. इस दौरान डाईट रिकांगपिओ के प्रधानाचार्य एल आर नेगी व जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार श्रीवास्तव भी विशेष रूप से उपस्थित थे.