हमीरपुर. महंगी होती शिक्षा के बीच पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत मिली है. अब पूर्व सैनिकों के बच्चों को ‘चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस’ मिलेगा. इस योजना के तहत सिपाही से लेकर हवलदार तक हर परिवार के 2 बच्चे इसके पात्र होंगे. जिन्हे प्रतिमाह एक-एक हजार रूपये की राशि दी जायेगी. इस बारे में केन्द्रीय सैनिक बोर्ड ने नए निर्देश जारी कर दिए है.
इतने सैनिकों के बच्चों को होगा लाभ
गौरतलब है कि हमीरपुर स्थित भूतपूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय हिमाचल प्रदेश के द्वारा यह योजना सिपाही से लेकर हवलदार तक के बच्चों के लिए लांच की है. जिसके तहत अब इन पूर्व सैनिकों के बच्चों को शिक्षा पाने में आसानी होगी. इस समय प्रदेश में एक लाख 35 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिक है. जिन्हे इस स्कीम का लाभ मिलेगा. साथ ही पूर्व सैनिकों की विधवाओं के बच्चों को भी इस स्कीम में रखा गया है. ताकि सैनिकों के बच्चों को शिक्षा मिलने में दिक्कत न हो .
हमीरपुर स्थित भूतपूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय हिमाचल प्रदेश के निदेशक ब्रिगेडियर ए के वर्मा ने इस बाबत उपरोक्त जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि सैनिकों के परिवारों को इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिले इस लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं.