सिरमौर (श्री रेणुका जी). डॉ. वाईएस परमार सीनियर सेकेंड्री स्कूल में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए.
मुख्य अतिथि राजेंद्र ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और वंदे मातरम के बाद एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को चार चांद लगा दिए. स्कूल के प्रिंसिपल सुनील शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी. मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. प्रत्येक कक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों के साथ-साथ खेलकूद अधिकतम उपस्थिति के लिए स्वास्थ्य अनुशासन गायन तथा विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ रहे छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.
बेस्ट स्टूडेंट का खिताब मनीषा व सचिन को दिया गया. 12वीं में प्रथम द्वितीय व तीसरे नंबर पर रहने वाले छात्र चमनलाल, अर्चना देवी, मंजूषा, नंदिनी, दिव्या, राहुल ठाकुर, गुलाब शर्मा, मीनाक्षी और सचिन कुमार है. 11वीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले छात्रों में सचिन, अंकिता, हिमालिनी, शिवानी, आशुतोष, सुरभि शर्मा व मनीषा मोहित शामिल है.
छठी कक्षा से दसवीं तक प्रथम आने वाले छात्रों में निर्भय सिंह, राहुल बादल, धर्मेंद्र मनोज, हर्षित, अभय, ललित, हरीश, अनुज रोहित, अमन आकाश, गर्ग मनीष कुमार और ईश्वर चंद शामिल है. इको क्लब अवार्ड ललित कुमार, संजय कुमार, राहुल, सुशील, मुकेश, विक्रम, सचिन, गौरव, अमनदीप और अंकित को दिया गया. एनएसएस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले निकिता व नीरज को भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा अरुण कुमार, मनीषा, भारती, प्रेरणा साहनी, मिताली, पारस, विनीत व कुणाल भी बेस्ट एनएसएस वैलेंटर रहे.
ऑटो मोबाइल व हेल्थ केयर सेक्टर में सौरव चौहान ने पहला कमलेंद्र चौहान ने दूसरा अनिल व भावना पवार को भी पुरस्कृत किया गया. राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने वाले छात्रों ने मोहित, तरुण, कपिल, भारत, वंश नमन व आशीष को भी खिताब दिया गया. स्कूल में सबसे ज्यादा उपस्थित रहने वाल छात्रों में मनोज कुमार राहुल चौहान राहुल गौरव सचिन राहुल शर्मा निर्भय सिंह राहुल शर्मा आयुष गुप्ता हरि शर्मा आयुष गुप्ता को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर अशोक अग्रवाल सुनील अग्रवाल शतिस्वर शर्मा पंकज गर्ग शबनम आर्य सहित कई अध्यापक, लेक्चरार और अभिभावक उपस्थित थे.