शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बाल श्रम निषेध दिवस पर सत्र का आयोजन किया गया. यह आयोजन पहली बार हो रहा है. सत्र में एक दिन के लिए बच्चे विधानसभा की कार्यवाही चलाई. बाल सत्र का आयोजन डिजिटल बाल मेला द्वारा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तत्त्वावधान में आयोजित किया गया.
विधानसभा का बाल सत्र शुरू
बाल सत्र में ज्यादातर बच्चे सरकारी स्कूलों से हैं, जिसमें नवोदय स्कूल भी शामिल हैं. इस दौरान एक बाल विधायक ने पूछा कि हमारे राज्य में एक भी राजकीय कैरियर काउंसिलिंग संस्थान नहीं है. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि करियर काउंसिलिंग संस्थान सरकारी क्षेत्र में नहीं है. मैं यह मामला सरकार के ध्यान में लाउंगी.
विधायक श्री तमेश ने कहा कि बच्चों की कैरियर काउंसिलिंग संस्थान की बेहद जरूरत है. सरकार यह संस्थान कब तक खोलने का विचार रखती है. इस पर सदस्य कामाख्या ने कहा कि यह मामला पहली बार ध्यान में आया है. विभाग इस व्यवस्था को जल्द लागू करेगा.
मुख्यमंत्री सुक्खू रहे मौजूद
इस मौके पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. साथ ही हिमाचल विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, इंडस्ट्री मिनिस्टर हर्षवर्धन चौहान आदि भी मौजूद रहे.