मंडी(जोगिंद्रनगर). बाल दिवस के अवसर पर मांउट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल जोगिंद्रनगर में स्कूल प्रबंधन द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूल के प्रधानाचार्य आर.एस.ठाकुर और प्रबंधक मनोज ठाकुर ने इस अवसर पर बच्चों को बाल दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
वहीं डयूराशाइन टाटा शीटस के सौजन्य से स्कूल के नर्सरी और केजी के बच्चों को टिफिन और चाकलेट भेंट किए गए. उन्होनें कहा कि इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों के लिए भी स्कूल प्रबंधन द्वारा स्पून -लेमन रेस, डिस्क थ्रो, बेलून व म्यूजिकल चेयर इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया.
इस दौरान नर्सरी व केजी कक्षा के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा मैं नाचू आज छम-छम, सजन रेडियो, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, नन्हा-मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं, जैसे गीतों पर आर्कषक नृत्य पेश किया गया और बच्चों के जो अभिभावक पहले से तीसरे स्थान पर रहे उन्हें भी पुरस्कार दे सम्मानित किया गया.