नई दिल्ली. चीन ने डोकलाम में बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को तैयार कर रखा है. वहीं इसके अलावा डोकलाम इलाक़े में पहले से मौजूद सड़क का निर्माण कर उसे चौड़ा किया जा रहा है. हालांकि चीन के इस नये निर्माण पर भारत ने अभी तक किसी भी तरह की आपत्ति नहीं जताई है.
इससे पहले भी चीन ने जून के महीने में भारतीय ज़मीन के पास (चिकेन नेक) सड़क निर्माण शुरू किया था, जिसे भारतीय सैनिकों ने वह निर्माण कार्य रोक दिया था. अब विवादित स्थल से महज़ 10 किलोमीटर दूर पर चीन ने सड़क को चौड़ा करना शुरू कर दिया है.
वहीं ख़बरों के मुताबिक दोनों ही देश की सेनाएं हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर हैं. पिछले महीने सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने चेतावनी भी दी थी कि चीन विवादित जगह पर अपनी गतिविधि जारी रखेगा. हमें पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए.
मालूम हो कि भारत और चीन की सेना के बीच डोकलाम में 73 दिन तक गतिरोध चला था. जिसमे भारतीय सेना ने विवादित क्षेत्र में चीन के द्वारा सड़क निर्माण पर रोक लगा दी थी. दोनों सेनाओं के बीच यह गतिरोध 28 अगस्त को समाप्त हुआ था. लेकिन गतिरोध समाप्त होने के कुछ ही दिन बाद ही चीन ने फिर सेना बढ़ा दी और सड़क को चौड़ा करने के लिए निर्माण शुरू कर दिया.