नई दिल्ली. थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा की गई टिप्पणी चीन ने चुप्पी साध ली है. जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को चीन की सेना को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि डोकलाम क्षेत्र में चीनी सैनिकों की संख्या में कमी आई है.
यह बात उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पास भारतीय हिस्से में चीनी सैनिकों द्वारा सड़क निर्माण का काम रोकने पर सहमत होने के बाद कही थी. इस बारे में जब चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछी गई तो उन्होंने कहा कि ‘डोकलाम का इलाका हमेशा से चीन का हिस्सा और चीन के लगातार एवं प्रभावी अधिकार क्षेत्र में रहा है. इस बाबत कोई विवाद नहीं है.’
इसे भी देखें – तूतिंग : वापस हुआ चीन का सड़क निर्माण दस्ता
सिक्किम सेक्टर स्थित डोकलाम के मुद्दे पर पिछले साल भारत और चीन के बीच 73 दिन तक गतिरोध कायम रहा था. यह गतिरोध 28 अगस्त को खत्म हुआ था.