एक महीने से भारतीय सेना और चीनी के बीच का तनाव कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है. वही भारतीय समुद्री क्षेत्र में चीन की पनडुब्बियां देखी गई हैं.माना जा रहा है कि ये पनडुब्बियां भारतीय समुद्री क्षेत्र में रहकर जासूसी कर रही हैं. इससे पहले भी चीनी पनडुब्बियां भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर चुकी हैं. भारतीय नौसेना ने चीन की नौसेना के इस कदम से नई दिल्ली साउथ ब्लॉक को भी अवगत करा दिया है. पनडुब्बी के साथ-साथ इलाके में चीनी नौसेना पोत ‘चोंगमिंगडाओ’ का सपोर्ट भी देखा गया है.
बता दें कि चीनी पनडुब्बी की घुसपैठ की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले साल 2013-14 में भी चीनी पनडुब्बियों को भारतीय समुद्री क्षेत्र में देखा गया था. जब इस पर विरोध जताया गया तो चीन ने समुद्री डाकुओं को पकड़ने के अभियान का हवाला देकर मामला रफा-दफा कर दिया था. हालांकि उसके बाद से चीनी पनडुब्बियों, नौकाओं का भारतीय क्षेत्र में संदिग्ध मौजूदगी कई बार हो चुकी है. ऐसे में जब डोकलाम क्षेत्र में भारत-चीन के बीच तनातनी का माहौल है, ऐसे में चीन का यह रवैया यह दर्शाता है कि वह भारत के साथ भिड़ना चाहता है और इसकी तैयारी वह लंबे समय से कर रहा है.