नई दिल्ली. सिक्किम की डोकलाम सीमा के पास चल रहे भारत-चीन सीमा विवाद के बीच उत्तराखंड में चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के घुसपैठ की खबर है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी चमोली जिले के बाराहोटी तक चली आई. यह घटना 25 जून को सुबह 9.25 मिनट पर हुई. पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान भारत की सीमा में करीब एक किमी अंदर तक घुस आये और चरवाहों को धमकाया.
नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान बाराहोटी क्षेत्र में घुस आये और वहां भेड़ चरा रहे चरवाहों को जमीन खाली करने को कहा. बाराहोटी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 140 किमी की दूरी पर है. 80 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला यह भूभाग हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के सीमा पर है. आईटीबीटी इस क्षेत्र में सीमा की रक्षा करती है. चीन इस क्षेत्र को ‘विवादित’ मानता रहा है. आइटीबीटी बाराहोटी के साथ अन्य दो पोस्ट उरिल और शिपकी में सिविल ड्रेस में तैनात रहती है.
अभी भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल चीन की यात्रा पर है. यह यात्रा भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के मद्देनजर अहम मानी जा रही है.