ऊना(चिंतपूर्णी). अम्ब उपमंडल के मैडी स्थित डेरा बाबा बडभाग सिंह होली मेला वर्ष-2018 का आयोजन 23 फरवरी से 4 मार्च तक किया जाएगा. पहली मार्च को झंडे की रस्म होगी जबकि 3 मार्च की मध्यरात्रि को पंजा साहिब का पवित्र प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा. यह जानकारी उपायुक्त ऊना विकास लाबरू ने आज बचत भवन अंब में मेले के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
बनाया जाएगा व्हाट्सऐप ग्रुप
उपायुक्त ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को 9 सैक्टरों में बांटा जाएगा और प्रत्येक सैक्टर में एक-एक सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा एक-एक सैक्टर पुलिस ऑफिसर की तैनाती की जाएगी. जबकि मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व होमगार्ड के लगभग 1600 कर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके अतिरिक्त सुरक्षा की दृष्टि से चार त्वरित कार्य बल (क्यूआरटी) का गठन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सूचनाओं के आदान प्रदान करने के लिए मेले में तैनात अधिकारियों का एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया जाएगा जो 22 फरवरी से एक्टिवेट हो जाएगा.
खाद्य पदार्थों की जांच की जाएगी
डीसी ने बताया कि मेले के दौरान ट्रैफिक को नियंत्रण में रखने के लिये क्रेन भी तैनात रहेंगी. मेले में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये पंचायत समिति अंब द्वारा अस्थाई तौर पर शौचालयों का निर्माण किया जाएगा तथा इनके रखरखाव के लिए अस्थाई सफाई कर्मचारियों की सेवाएं भी ली जाएंगी. विकास लाबरू ने बताया कि मेले के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिये स्वास्थ्य व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा समय-समय पर खाद्य पदार्थों की जांच भी सुनिश्चित करेंगे. मेले को लेकर सारी तैयारियों की रूपरेखा तय की गई.
बैठक में ये लोग थे उपस्थित
बैठक में एसपी दिवाकर शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त कृतिका कुलहरी, एएसपी दिनेश कुमार, एसडीएम अंब सुनील वर्मा, पंचायत समिति अंब के अध्यक्ष सतीश शर्मा, सीएमओ डॉ. प्रकाश दडोच, चरण गंगा, मंजी साहिब तथा डेरा बाबा बडभाग सिंह गुरूद्वारा के प्रबंधकों सहित अन्य सरकारी और गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे.