चिंतपूर्णी(ऊना). अम्ब के महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर में बुधवार को प्राचार्य अलका शर्मा की अध्यक्षता में स्वयंसेवियों ने पर्यावरण बचाओ विषय पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया. इसके बाद स्वयंसेवियों ने स्टाफ कॉलोनी में पौधरोपण करने के बाद प्रांगण की साफ-सफाई की.
दोपहर के सत्र में राज्य भूवैज्ञानिक अरुण शर्मा ने भूविज्ञान पर अपना वक्तव्य दिया. उसके उपरांत एचडीएफसी बैंक के शाखा अधिकारी अरुण ने डिजिटलाइजेशन विषय के अंतर्गत स्वंयसेवियों को कैशलेस इकॉनामी के बारे में जानकारी दी. इस दौरान एन.एस.एस. के प्रभारी डॉ. सुरुचि शर्मा और डॉ. सुनील कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे.