चिंतपूर्णी (ऊना). ग्रामीण विकास विभाग के निर्धारित सौ दिनों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष स्वच्छता मुहिम के साथ बीपीएल सूचियों से अपात्र परिवारों को बाहर करने के अभियान को गति देने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. बीते शुक्रवार को खंड स्तर पर ग्राम पंचायत प्रधान व पंचायत सचिवों की बैठक बुलाई गई.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड अंब के विकास अधिकारी सलीम आलम खान ने स्वच्छ भारत मिशन और बीपीएल से संबंधित अभियान पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के अभियान के तहत सौ दिनों में स्वच्छ भारत मिशन व बीपीएल सूचियों से अपात्र परिवारों को बाहर करने के अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. बीपीएल की संस्करण की प्रक्रिया भी साथ-साथ चलेगी, जिसमें 9 से 13 फरवरी तक लोगों द्वारा अपात्र परिवारों के प्रति पंचायत में प्रार्थनापत्र देना होगा. ताकि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार अपात्र परिवारों को बीपीएल सूची से निकाला जाए.