रांची. अब रांची विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में कुल छह सेमेस्टर होंगे. बुधवार को कुलपति डा. रमेश कुमार पांडेय और पीजी के विभाग अध्यक्षों की बैठक में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू कर दिया गया है. इस सिस्टम के तहत स्नातक में कुल 140 क्रेडिट मिलेंगे. 14 पीरियड पर एक क्रेडिट निर्धारित किया गया है.
इस सिस्टम में प्रतिष्ठा विषय के लिये 26 और सामान्य में 12 पत्र होंगे. कुलपति ने सभी विभाग अध्ययक्षों को विस्तृत सिलेबस दो दिवस के अंदर जमा करने के निर्देश दिये हैं. इसके लिये सभी को प्रोफार्मा दिये गये हैं. कुलपति की अध्यक्षता में इसपर विस्तृत रूप से बातचीत हुई.
बैठक में बताया गया कि ऑनर्स के 26 में 14 पत्र कोर कोर्स होंगे. इसके अलावा डिसिप्लीन स्पेसिफिक इलेक्टिव के चार, स्किल इनहैंसमेंट कोर्स के दो, जेनरिक इलेक्टिव के चार पत्र होंगे. इसक अलावा एबिलिटी इनहैंसमेंट कंप्लसरी कोर्स के दो पत्र होंगे. हालांकि 75 अंकों का थ्योरी व 25 अंकों का प्रैक्टिकल पहले की तरह होंगे.