शिमला(चौपाल). क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित मंदिर कॉलेनी के पास तीन मंजिला इमारत में आग लग गई . 18 कमरों का यह भवन पत्थर और लकड़ी का बना था.
इमारत में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसके साथ लगे भवन को भी नुकसान पहुंचा है. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी भवन में लगी आग पर काबू नहीं पा सकी. हालाकी साथ लगे भवन में लगी आग पर काबू कर लिया गया है.
यह भवन जस्सा ठेकेदार का था. भवन में सभी किरायदार रहते थे. जिसमें नीता राम, नीटी, अमर चंद, अनु, प्रेम बहादुर, दीपक, अमर बहादुर, रहते थे. इनका सारा सामान भी जल कर राख हो गया. भवन की कीमत तकरीबन 25 लाख बताई गई है. स्थानीय प्रशासन एसडीएम अनिल चौहान ने प्रभावित परिवारों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने की बात कही है.