शिमला(चौपाल). हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा चौपाल विकास नगर में बस न चलाए जाने से चौपाल नगर पंचायत, ग्राम पंचायत सहित चौपाल की 17 पंचायत के लोगों में हिमाचल पथ परिवहन निगम के विरुद्ध भारी रोष है.
लोगों का कहना है कि चौपाल विकास नगर में बस चलाए जाने के लिए पिछले ढ़ाई साल से सरकार के समक्ष 17 पंचायत के लोगों ने मांग बार-बार की है. लेकिन बस चलाए जाने की मांग आज तक पूरी नहीं हुई.यहां से बस चलने से चौपाल की 17 पंचायतों की 25 हजार आबादी को सीधा लाभ मिलना था.
नेताओं के बीच की खींच तान
चौपाल स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष धर्मेन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष शिव लाल भोटा ने चौपाल विकास नगर बस को न चलाए जाने के लिए चौपाल के नेताओं के बीच की खींच तान का नतीजा बताया है. चौपाल के समाजसेवक ज्ञान ठाकुर कुलदीप मेहता, सीता राम ठाकुर ने कहा कि चौपाल में बस चलाने के लिए नेता बड़े-बड़े दावे किए थे. लेकिन बस के न चलने से जनता को चौपाल में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
चौपाल नगर पंचायत के अध्यक्ष ठाकुर चंदर मोहन, ग्राम पंचायत चांजू की प्रधान उषा गजटा उप प्रधान प्रधान शिव लाल शर्मा, चौपाल बलॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष भोपिंदर चंदेल, पूर्व बीडीसी सदस्य रमेश नेहटा, पर्व प्रधान प्रताप नेगी, प्रदीप मैहता, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष सुरेंदर मोहन मैहता, चौपाल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेन्द्र चौहान, विनोद शर्मा, मदन सरेगटा शीला शर्मा, श्याम सिंह मैहता ने चीफ सेक्रेटरी से आग्रह किया है कि समस्या का समाधान करे और चौपाल विकास नगर बस को चला कर आम जनता को को लाभान्वित करें.
क्या कहता है विभाग
डीएम एचआरटीसीसी अनिल सेन ने कहा कि चौपाल विकास नगर बस को चलाने का मामला विभाग के ध्यान में है. आरएम से रिपोर्ट करने को कहा गया था रिपोर्ट मिलने पर निर्णय किया जाएगा .