मंडी (जोगिन्द्रनगर). जिला कांगड़ा और जिला मंडी के तहत जनकल्याण सभा जातिवाद और राजनीति से उपर उठ कर हर प्रकार के समुदायों और गरीब परिवारों के उत्थान के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। जिसके तहत इस संस्था के साथ विभिन्न समुदायों की जनता जुड़ कर चल रही है।
इस संस्था में अब तक जिला कांगड़ा और जिला मंडी के लगभग पंद्रह हजार परिवार इस संस्था के साथ जुड़ चुके हैं। जिस में से जिला मंडी के जोगिंद्रनगर से लगभग पांच हजार परिवार इस संस्था के साथ हो गए हैं और जिला कांगड़ा के लगभग दस हजार परिवार इस संस्था के साथ जुड़ कर चल रहे हैं।
गरीब बेटियों की शादी के लिये मदद
आपातकालीन और स्वास्थ्य सुविधा, गरीब बेटी की सहायता और शादी के लिए संस्था के माध्यम से दोनों जिलों के लगभग 200 परिवारों की सहायता हो चुकी है। जिस में जिला कांगड़ा में लगभग 150 परिवार और जिला मंडी में लगभग 50 परिवारों को सहायता प्रदान की गई है।
सभा के अध्यक्ष चुन्नीलाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में बैजनाथ के पपरोला कार्यालय में हुई बैठक में आने वाले समय के लिए निर्णय लिया गया है कि संस्था के माध्यम से लगभग 3000 परिवारों को सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह भी प्रस्ताव है कि संस्था के माध्यम से आने वाले समय में हजारों बेरोजगारों को निजी कार्य कौशल करने और अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए भी सहायता प्रदान की जाये। ताकि बेरोजगार युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
छोटा भंगाल के मुलथान में किया भूमि दान
उन्होंने कहा कि संस्था के माध्यम से जिला कांगड़ा के छोटा-बड़ा भंगाल क्षेत्र में सोलर लाईट लगाने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है। ताकि इस पिछड़े क्षेत्र में जनता की सुविधा के लिए रोशनी का बंदोबस्त किया जा सके तथा गरीब परिवारों के उत्थान के लिए भी सभा विचार विमर्श कर रही है। ताकि वे गरीब परिवार भी आगे आ सकें। उन्होंने कहा कि छोटा भंगाल के मुलथान में सरकारी डिग्री कॉलेज बनाने के लिए भी उन्होंने अपनी जमीन दान करी है। अब वहां पर सरकारी कॉलेज चल रहा है जिससे वहां के बच्चे उच्चशिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।