चंबा. चंबा जिले की मुख्य मांगों, समस्याओं और मुद्दों के समाधान के लिए 25 जनवरी सुबह 10:00 बजे को मंथन होगा. मंथन की प्रक्रिया भूरि सिंह संग्रहालय चंबा में चलेगी. इस दौरान चंबा जिले की जनता से मिलें फीडबैक पर चर्चा होगी ताकि जिले की मुख्य मांगों, समस्याओं और मुद्दों का सही तरीके से समाधान हो सकें.
जिले में चंबा जनमत निर्माण अभियान के तहत जिले की मुख्य मांगों, समस्याओं और मुद्दों के समाधान के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने के साथ-साथ चाय पे चर्चा भी करवाई गई. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. अभियान का हिस्सा बने लोगों ने बड़े अच्छे सुझाव तो रखे ही. साथ ही कई तरह की मांगें.
समस्याएं और मुद्दे पर प्रमुखता पर होगी चर्चा
समस्याएं और मुद्दे भी अभियान के माध्यम से प्रमुखता से रखीं. बहरहाल इनके समाधान के लिए सरकार के समक्ष रखने से पूर्व पच्चीस जनवरी को जनमत निर्माण अभियान पर मंथन (जनमत मंथन) होगा. इस मंथन में चंबा जिले के देश दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग भी विशेष तौर पर पहुंचने वाले हैं. ताकि चंबा जिले की तरक्की का मार्ग प्रशस्त हो सकें.
इसकी जानकारी देते हुए चंबा जनमत निर्माण अभियान से जुड़े धर्म चंद ने बताया कि जिले की मुख्य मांगों, समस्याओं और मुद्दों के समाधान के लिए शुरू किए गए जनमत निर्माण पर मंथन होगा. इस मंथन में समाज सेवी संस्थाओं के अलावा अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ भी हिस्सा लेंगे.
पच्चीस जनवरी को होने वाले इस मंथन का हिस्सा कोई भी आम आदमी बन सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि चंबा जनमत निर्माण अभियान न तो व्यक्तिगत औ न ही राजनीतिक है. यह अभियान चंबा जिले को तरक्की की राह पर चलाने को चलाया गया है. उन्होंने कहा कि जनमत निर्माण अभियान के मंथन में किसी एरिया विशेष पर ही नहीं बल्कि संपूर्ण चंबा जिले की तरक्की पर फोक्स किया जाएगा.