बिलासपुर(घुमारवीं). सिविल अस्पताल घुमारवीं में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल किशोर शर्मा ने सिविल अस्पताल के अंतर्गत आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता की शपथ दिलायी.
डॉ शर्मा ने कहा कि राष्ट्र की एकता-अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखना सभी का नैतिक कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि एकता को बनाए रखने के लिए हमें लोगों को जागरूक करने और लोगों तक एकता का संदेश पहुंचाने की जरूरत है, ताकि हमारा देश जैसे बंट रहा है और लोगों की आंतरिक सुरक्षा में कमी आ रही है उसे ठीक किया जा सके.
राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह में प्रभारी चकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ सुनील वर्मा, डॉ दिवेश, खंड स्वास्थ्य शिक्षक राकेश सेठी, चीफ फार्मासिस्ट रमेश गुप्ता और सिविल अस्पताल घुमारवीं के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे.