हमीरपुर. शिक्षा क्षेत्र में अव्वल हमीरपुर अब सफाई के प्रति भी जागरूक होने लगा है. स्वच्छता ऐप का इस्तेमाल कर शहरवासियों ने गंदगी की शिकायतें करना शुरू कर दी हैं. शहर की दो विभिन्न जगहों पर पसरी गंदगी की शिकायत लोगों ने स्वच्छता ऐप के माध्यम से नगर परिषद से की है.
नगर परिषद ने भी ऐप पर गंदगी के फोटो मिलने और इसकी शिकायत आने पर इसका तुरंत निपटारा किया जा रहा है. इस पहल से शहर में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयास रंग लाने लगे है.
ईओ विनोद ने बताया कि केंद्र के स्वच्छ भारत अभियान को जोर देते हुए यह ऐप लांच की गई है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता ऐप की जानकारी के लिए जगह-जगह पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग भी लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने का कदम सफल हो सके.
बता दें कि नगर परिषद सीमा के भीतर सफाई की समस्या को स्वच्छता ऐप के माध्यम से उक्त वाले स्थान का फोटो डालकर विभाग को शिकायत कर, इसका समाधान पा सकते हैं.