बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की काउंटिंग पूरी तेजी के साथ हो रही है. कांग्रेस पार्टी बहुमत की ओर है तो और भाजपा कार्यालय में मायूसी छाई है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के बीच CM बसवराज बोम्मई ने भाजपा की हार को स्वीकार कर लिया है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणामों कि तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो गयी है. यहां कांग्रेस प्रति स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. एक तरफ कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल है और कर्नाटक में पार्टी के दफ्तरों में ढ़ोल नगाड़ों के साथ होली और दिवाली मनाई जा रही है. दूसरी ओर भाजपा कैंप में खामोशी छाई हुई है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी मीडिया के सामने पार्टी की हार स्वीकार कर ली है.
क्या बोले बसवराज
बोम्मई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. कहां चूक हुई, हम उन कारणों की समीक्षा करेंगे. जरूरत पड़ी तो पार्टी का पुनर्गठन भी किया जायगा. अभी लोकसभा चुनाव होने हैं, हम वहां वापसी करेंगे. पार्टी संगठन को दोबारा खड़ा किया जायगा.
रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ का बयान आया कि, सतर्क रहने की जरूरत है, अब BJP सौदेबाजी करेगी. बताया जा रहा है कि, अपने विधायको पर नजर रखने के लिए कर्नाटक कांग्रेस ने विधायकों के लिए हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए हैं. रुझानों में कांग्रेस को 43 फीसद तो भारतीय जनता पार्टी को 36 फीसद और जेडीएस का वोटिंग प्रतिशत 12.8 फीसद रहा है.
कांग्रेस बोली- यह पीएम मोदी की हार
उधर, कर्नाटक चुनाव के परिणामों पर जश्न में डूबी कांग्रेस पार्टी का कहना है यह पीएम मोदी की हार है. कांग्रेस अध्यक्ष जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, जैसे –जैसे कर्नाटक चुनाव का परिणाम अंतिम रूप ले रहा है, वैसे- वैसे स्पष्ट होता जा रहा है कि कांग्रेस जीत गयी है और प्रधानमंत्री हार गए हैं. बीजेपी ने अपने चुनाव अभियान को पीएम और राज्य को उनका ‘आशीर्वाद’ मिलने को लेकर जनमत संग्रह बना लिया था. इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया गया है.