जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने का दावा करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी कितनी भी बार राजस्थान आ जाए वे और उनके दौरे फेल साबित होंगे.
बीजेपी पर लगाया ये आरोप
नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय सोसाइटी करने पर सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी इस देश के लिए इतिहास रचने वालों का नाम मिटाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या भारतीय जनता पार्टी के दबाव में ऐसा कर रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल उन लोगों को भुलाना चाहता है, जिन्होंने आजादी से पहले अपने प्राणों की आहुति दी और जेलों में रहे. पीएम पूरे देश का होता है किसी पार्टी का नहीं. गहलोत ने कहा कि जिस तरह नेहरू का नाम मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. वे याद रखें कि जब ये सत्ता में नहीं रहेंगे तो जनता इतिहास से इनका नाम भी मिटा देगी. यह फासिस्ट लोग है.
चीन को नाराज नहीं करना चाहते मोदी
गहलोत ने लद्दाख में राहुल गांधी के चीनी सेना की ओर से भारत की सीमा में कब्जा करने के बयान पर कहा कि आज टेक्नोलॉजी का जमाना है. दुनिया की नजरें और सेटेलाइट से सब पता चल जाता है. मोदी तो चाइना को नाराज नहीं करना चाहते. एक बार विदेश मंत्री ने भी कहा था कि हम चीन को नाराज नहीं कर सकते, क्योंकि हमारे आर्थिक संबंध बिगड़ जाएंगे. यदि मोदी सरकार खुद ही स्वीकार कर रही हो कि हम दबाव के अंदर है तो उनके बारे में क्या टिप्पणी करें.
मिशन 156 जनता के दम पर पूरा होगा
गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम मिशन 156 को लेकर चल रहे हैं. सरकार के फैसले जनता की भावना पर किए गए हैं. अब जनता के दम पर ही मिशन 156 भी हासिल करेंगे. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज देश में राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के विचारों को नहीं मानने वाली शक्तियों का राज है. हमें ऐसी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है. राजस्थान सरकार ने जो योजनाएं जनता को दी हैं, ऐसी योजनाएं देश मे कहीं भी नहीं हैं. इन्ही के दम पर जनता हमारी सरकार रिपीट करेगी.