मंडी(धर्मपुर). मंडप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह ने कुछ दिन पहले किया था लेकिन इससे लोग खुश नहीं हैं. लोगों का कहना है कि मुख्यमन्त्री ने आधे-अधूरे अस्पताल भवन का ही उद्घाटन कर दिया है. वहां न तो अभी तक बिजली है और न ही पानी है. जब मरीज वहां जा रहे हैं तो उन्हें भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
टौरजाजर के पंचायत उपप्रधान जब अपनी बिमार पत्नी को लेकर मंडप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गये तब उन्होंने वहां मौजूद दंत चिकित्सक से सलाह मांगी. इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने हाल ही में पदभार संभाला है और उनके पास अभी कोई सामग्री नहीं है जिससे किसी का उपचार कर सके.
पंचायत उपप्रधान ने बताया कि अस्पताल में मरीज तो आ रहे हैं लेकिन वहां उचित सुविधा न होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को उद्घाटन से पहले पूरी व्यवस्था करनी चाहिए.
क्षेत्र के लोगों ने कहा कि इस अस्पताल में तुरंत सरकार को बिजली पानी का प्रबन्ध करना चाहिये. लोगों ने कहा कि अगर अस्पताल की हालत को नहीं सुधारा गया तो हम सड़कों पर आंदोलन करेंगे. जब इस बारे में बीएमओ, संधोल, रमेश चंद से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि बिजली व पानी कनेक्शन के लिये विभाग ने अर्जी लगा दी है, जल्द ही यहां बिजली व पानी की सुविधा प्रदान कर दी जायेगी.
धर्मपुर को मिला तहसीलदार
आखिरकार धर्मपुर तहसील को भी अपना तहसीलदार मिल ही गया. इससे पहले तहसील से संबंधित काम करवाने के लिये पहले सरकाघाट जाना पड़ता था. धर्मपुर दौरे पर आये प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धर्मपुर उप तहसील को अपग्रेड करके तहसील करने की घोषणा की थी. नये तहसीलदार की नियुक्ति के बाद तहसील का काम करवाने में आसानी होगी.
इसके साथ ही धर्मपुर में तहसील कल्याण अधिकारी ने भी पदभार संभाल लिया है. धर्मपुर के पहले तहसीलदार मनफूल सिंह ने कहा कि सरकार के आदेश अनुसार उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करना तथा समय पर कार्य करना ही उनका उद्देश्य है.