मंडी(जोगिंद्रनगर). मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के शपथ ग्रहण के बाद पहली बार जोगिंद्रनगर आने पर मंडल भाजपा, पूर्व मंत्री गुलाबसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में स्वागत करेगी. मंडल महामंत्री अजय सकलानी ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री को डोहग से लेकर जनसभा स्थान तक जोरदार स्वागत किया जाएगा. जिसके लिए सारी तैयारियां की जा रही है.
भाजपा नेता गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वागत में किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी. क्योंकि मंडी से प्रदेश को पहली बार मुख्यमंत्री मिला है. जिसके लिए मंडी जिले की समस्त जनता बधाई की पात्र है.
रविवार को हो रहे इस जनसभा में मंडल भाजपा के सभी पदाधिकारी तथा मंडल कार्यकारिणी, ग्रामीण केंद्रों के अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बीएलए सहित प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्य, युवक मंडल, महिला मंडल तथा सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित होंगे.