शिमला. हिमाचल के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को पिछले मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह से मुलाकात की. जयराम शिमला में वीरभद्र के आवास होलीलॉज पहुंचे. जयराम ने वीरभद्र से सहयोग की मांग की. वीरभद्र ने भी उन्हें भरपूर समर्थन देने का वादा किया.
प्रतिशोध की राजनीति से जयराम का इनकार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह प्रतिशोध की राजनीति नहीं करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह से उनकी इस मुलाकात के राजनीतिक मायने बताए जा रहे हैं.
हिमाचल में लंबे समय से दो परिवारों के बीच प्रतिशोध की राजनीति जारी थी. आरोप यह थे कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की आपसी तनातनी में एक दूसरे के खिलाफ दायर किए जा वाले मामलों से कांग्रेस तथा भाजपा के बीच तनाव की स्थिति बनी रहती थी. इतना ही नहीं यह तनाव विधानसभा में भी देखने को मिलता था. इस मुलाकात में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरभद्र सिंह से सहयोग मांगा तो वीरभद्र सिंह ने भी उन्हें भरपूर समर्थन देने का वादा किया. वीरभद्र सिंह के अनुसार भाजपा सरकार जनहित में जो भी कदम उठाएगी वह उसका स्वागत करेंगे.