पालमपुर(कांगड़ा). मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल आचार्य देवव्रत आज कांगड़ा के पालमपुर दौरे पर हैं. पालमपुर पहुंचकर सीएम जयराम ठाकुर ने ताबड़तोड़ उद्घाटन किए. सबसे पहले वह पालमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने वाटर सप्लाई स्कीम घर और बोधल में ग्राम पंचायत घर की आधारशिला रखी.
वॉलीबाल पर आजमाया हाथ
सीएम जयराम ठाकुर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने 58वीं राज्यस्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. यही नहीं सीएम जयराम ठाकुर ने वॉलीबाल पर भी हाथ आजमाया. उन्होंने सर्विस देकर खेल का शुभारंभ किया.
शून्य लागत प्राकृतिक खेती केंद्र का शिलान्यास
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे. सीएम जयराम ठाकुर ने शून्य लागत प्राकृतिक खेती केंद्र का शिलान्यास किया. इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल भी मौजूद थे. यहां उन्होंने छात्रों को संबोधित किया और प्राध्यापकों तथा स्टाफ से मुलाकात की. इसके अलावा सीएम ने पशु विकृति अन्वेषण एवम अनुसंधान प्रयोगशाला का शिलान्यास भी किया.
पुल का करेंगे उद्घाटन
सीएम जयराम ठाकुर कारदियाना में दादन नाला पर स्पैन पुल का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री उन्नयन होने(ठीक होने वाली) साकोह से चेलियान रोड का भूमि पूजन भी करेंगे. इसके बाद वह धर्मशाला के सर्किट हॉउस जाकर वहां रुकेंगे.