मंडी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जल्दबाजी नहीं लेकिन हमारा किया हुआ काम लोग याद करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं कम बोलता हूं मगर इतनी जल्दी आंकलन करना भी ठीक नहीं है.
सीएम बनने के बाद थाची वैली के दौरे पर हैलीकाप्टर से पहुंचे. उनके इस दौरे को लेकर थाची, पंजाई, देवधार और बालीचौकी में खुशी का आलम था. स्थानीय लोगों ने पहली बार मुख्यमंत्री बन कर आए जयराम ठाकुर का फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. उन्हें लड्डुओं से तोला गया. इस अवसर पर सांसद रामस्वरूप शर्मा, आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर और बंजार के विधायक सुरेंद्र भी मौजूद रहे.
थाची में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी यहां मेरी पार्टी की जमानत जब्त होती थी. मगर अब सराज शिखर पर है. कांग्रेस वाले भी कहने लगे हैं कि सराज से नेतृत्व होना चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि अब मैं बीस वर्ष बाद ऐसा बनकर आया हूं कि अब न तो आपको, न मुझे और न ही सराज को किसी पहचान की आवश्यकता है.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सीएम को क्षेत्र और जिले से बांधना ठीक नहीं है. लेकिन शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अपनी बारी ले चुके हैं. अब हमारी बारी है.
द्रंग-सराज को पर्यटन सर्किट की सौगात
मुख्यमंत्री ने अपने पहले ही दौरे में सराज के साथ-साथ द्रंग, बंजार क्षेत्र को भी पर्यटन सर्किट की सौगात दे डाली. मुख्यमंत्री ने थाची, द्रंग, बंजार, गाड़ा गुशैणी और पूरा सराज क्षेत्र को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में धार्मिक, इको और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा पूर्व सरकार द्वारा घोषित थाची कॉलेज बजट सत्र में बजट की घोषणा के साथ ही शुरू किया जाएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि थाची कालेज के लिए बजट का प्रावधान करने के साथ ही इसका शिलान्यास भी किया जाएगा और यहां कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएगी.
पक्की होंगी सराज की सड़कें
मुख्यमंत्री ने थाची क्षेत्र की सड़कों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पक्का करने की घोषणा की, जिसमें सोमगाड़-चलोल, बसाण-सोमगाड़, नरेंनगलु-कुहन-डिडर सड़क को 31 जनवरी से पूर्व स्वीकृति प्रदान की जाएगी. फरवरी के प्रथम सप्ताह इन सड़कों को पक्का करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए क्रमश: 90 लाख, 11.50 करोड़ एवं 2.50 कराड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त थाची से डंडेली गाड़ सड़क पर बीस लाख रूपए खर्च होंगे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि आमतौर पर पहाड़ों पर पानी पहुंचाना कठिन होता है. मगर आईपीएच मंत्री मेरे साथ हैं. इसलिए बालीचौकी क्षेत्र में 41 करोड़ से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा.
भगवान ने खोला तीसरा नेत्र
इस अवसर पर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारी पार्टी के ही एक जिला के लोग मंडी को छोटी-छोटी झंडियां बांट कर संतुष्ट हो जाते थे. मगर अब प्रदेश का भाग्य बनाने की जिम्मेदारी मंडी जिला को सौंपी है. उन्होंने कहा कि मंडी जिला के लिए भगवान ने अपना तीसरा नेत्र खोला है. अब हमारे पास बड़ी झंडी तो है छोटी झंडियां भी है. उन्होंने कहा कि मैं शायद अगला चुनाव न लड़ूं पर मंडी से सीएम अब पचीस सालों तक रहेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आईपीएच महकमें के लिए प्रधानमंत्री से तैतीस सौ करोड़ रुपए और बागवानी के लिए 1134 करोड़ की सौगात लाई है. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ऑनलाइन थी तो अब जमीन से जुड़ी हुई सरकार है. हम आपके बीच आकर शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
न्यूजीलैंड से ज्यादा सेब उगाएगा हिमाचल
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि सराज की जनता ने जयराम ठाकुर को जीता कर नेक काम किया है. वीरभद्र सिंह ने जिन फाइलों को दबा कर रखा था. उन्हें युवा सीएम जयराम ठाकुर निकाल कर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में सीएम ने न्युजीलैंड के दल से समझौता किया है। अब न्यूज़ीलैंड के बगीचों से ज्यादा सेब हिमाचल में उगेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हिमाचल में एक और एयरपोर्ट बनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं.
“अब मंडी नहीं है हरामखोरों की परौल”
द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि पहले कभी किसी रानी ने मंडी को हरामखोरों की परौल कहा था. मगर अब यह कहावत मंडी पर लागू नहीं होती है. अब अगर कहना है तो मंडी को ईमानदारों की परौल कहा जाएगा. जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने से सराज ही नहीं पूरे मंडी जिला का मान सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर उन्हें राजनीति में लाए हैं. जवाहर ठाकुर ने कहा कि थलौट द्रंग और सराज विधानसभा क्षेत्र का केंद्र बनें. इसके लिए थलौट में आईपीएच, लोनिवि और बिजली बोर्ड के डिविजन खोले जाएं. वहीं पर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि अब गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार आ गई है. हम गरीबों के लिए काम करेंगे.