मंडी. अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ हो गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक पड्डल मैदान में सात दिवसीय शिवरात्रि मेले के शुभारंभ का ऐलान किया. इस अवसर पर उन्होंने शिवरात्रि मेले में आने वाले देवी-देवताओं के नजराने में बीस फीसदी वृद्धि का ऐलान किया. वहीं पर मुख्यमंत्री ने देवताओं के साथ आने वाले बजंतरियों के पारिश्रमिक को दो गुना करने का ऐलान किया. वहीं देवलुओं के लिए राशन के कोटे में भी बीस प्रतिशत की बढ़ोतरी की.
बजंतरियों को इस बढ़ी हुई राशि के रूप में करीब सात लाख इक्कतीस हजार रुपए खर्च किए जाएंगे. जो पिछले साल दिए गए पारिश्रमिक तीन लाख चौसठ हजार से दो गुना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देवता पहाड़ के लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के अवसर पर वे किसी भी तरह की राजनीति की बात नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री इस बहाने जंजैहली एसडीएम कार्यालय प्रकरण को लेकर चल रहे आंदोलन की बात भी टाल गए. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि में आने वाले नए देवी-देवताओं का भी पंजीकरण होगा. इसके लिए सर्व देवता सेवा समिति ही नियम निर्धारित करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के उत्सव देव और मानव मिलन का अदभुत दृश्य प्रस्तुत करते हैं. उन्होंने मंडी की सकोहडी खड्ड के अस्पताल से रिवालसर रोड़ तक चैनेलाइजेशन करने की घोषणा की. वहीं पर देवसदन मंडी के शीघ्र पूरा करने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मंडी में पार्किंग के लिए खुली जगह की तलाश में है, जहां वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा सके. जिससे शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी को उड़ान योजना से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार केंद्र से इस मुद्दे को उठाएगी. उन्होंने कहा कि कुल्लू, कांगड़ा, शिमला और जनजातीय क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी. जबकि मंडी में भी हवाई पट्टी के लिए जगह की तलाश की जा रही है. बीबीएम के चेयरमैन डीके शर्मा की ओर से बीस लाख रुपए का चैक अग्निकांड से प्रभावित डाहर गांव के प्रभावितों के लिए भेंट किया. इस अवसर पर सांसद रामस्वरूप शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, नगरपरिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर के अलावा पूर्व मंत्री और विधायक भी मौजूद थे.