बैजनाथ(कांगड़ा). मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कांगड़ा प्रवास के दौरान पहले दिन 28 जनवरी, रविवार को बैजनाथ आ रहे हैं. मुख्यमंत्री सड़क के रास्ते मंडी से बैजनाथ पहुंचेंगे. सीएम दौरे को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्ण जम्वाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक मुलख राज प्रेमी और पूर्व विधायक दूलो राम विशेष तौर पर उपस्थित हुए. बैठक के बाद जानकारी दी गई कि सीएम का बैजनाथ में भव्य स्वागत किया जाएगा.
मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे
बैठक में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. पूर्व विधायक दूलो राम ने पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का बीड़ रोड पर भव्य स्वागत करेंगे. सीएम दोपहर बाद 2.30 बजे बीड़ के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विज्ञान भवन की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद सीएम बैजनाथ के ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मेला ग्राउंड में भारी जनसभा को संबोधित करेंगे.
15 वर्षो से बंद पड़ी उतरला होली सड़क मार्ग को बनवाने की अपील
जनसभा के बाद सीएम महाकाल मंदिर में पूजा करने के पश्चात मंदिर में यात्री निवास का शिलान्यास करेंगे. सीएम मझरेना में चकोल बेहडू में 90 लाख और झिकली भेठ गांव में 1 करोड़ 45 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे. 15 वर्षो से बंद पड़ी उतरला होली सड़क मार्ग को बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी. इस सड़क मार्ग के बनने से दो जिलों कांगड़ा और चंबा के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मलेंगे. वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे पूर्व विधायक मुलख राज प्रेमी ने सीएम दौरे को लेकर सभी अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश दिए. इस अवसर पर तिलक डोगरा, कुलदीप सिंह, ऊधो राम, संजय कपूर, निर्मल कपुर, निर्मला धरवाल, रोहित कौशल, राकेश नेगी आदि मौजूद रहे.