मंडी(करसोग). मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सीएम तत्तापानी में नरसिंह मंदिर पहुंचकर नरसिंह भगवान की आरती उतारी. उन्होंने कहा कि तत्तापानी पवित्र स्थल है.
उन्होंने कहा कि तत्तापानी पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. पर्यटन की दृष्टि से विकास करने के लिए प्रोजेक्ट चलाने पर सरकार विचार करेगी. वहीं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर आयोजित हेल्थ कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप का भी मुख्यमंत्री ने दौरा किया.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जनता को संबोधित भी किया. उन्होंने विधानसभा चुनाव में सहयोग के लिए जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कोल डैम बनने से तत्तापानी को नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा धर्मिक पर्यटन स्थल की दृष्टि से तत्तापानी को विकसित करने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा उन्होंने मांजू क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए सड़क बनाने के लिए 10 लाख की अनुदान राशि की घोषणा की.