शिमला. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को एक कार्यक्रम में ‘सार्वभौमिक टीकाकरण’, 18 वर्ष के कम आयु के मधुमेह रोगियों के लिए निःशुल्क ‘इंसुलिन योजना’, ‘इलैक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य कार्ड योजना’ सहित छः नई स्वास्थ्य योजनाओं की शुरूआत की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.
योजनाओं के शुरुआत होने के बाद हिमाचल प्रदेश दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र का पहला राज्य बन गया है; जहाँ इस तरह की सुविधाएँ दी जाएंगी.
इसके साथ मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं के साथ ‘मिज़ल्स रूबेला’ अभियान की भी शुरूआत की. ‘मीज़ल्स रूबेला’ एक बीमारी है, इस बीमारी में व्यक्ति को छोटे -छोटे दाने हो जाते हैं. इस बीमारी से बचने के लिए मुख्यमंत्री ने नौ साल से कम आयु के बच्चों को नि:शुल्क टीका दिये जाने का अभियान शुरू किया. मुख्यमंत्री ने ‘हेल्थ कार्ड एचपी’ मोबाइल एप भी लांच किया .
मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के विशेष वार्ड खण्ड की ऑनलाइन आधारशिला भी रखी. इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने चार नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाए हैं. मंडी जिले के नेरचौक स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को क्रियाशील भी बनाया गया है. राज्य सरकार ने प्रदेश भर में स्कूलों, कॉलेजों व कार्यालय भवनों का निर्माण किया जिनमें वृद्धाश्रम व अनाथाश्रम भी शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने 18 वर्ष की आयु से कम के मधुमेह रोगियों के लिए निःशुल्क इंसुलिन की योजना के निर्माण में किए गए अनुसंधान व कड़ी मेहनत के लिए डॉ. जे.के. मोक्टा को सम्मानित भी किया.