शिमला: हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी उमड़े. बाढ़ के बाद पर्यटकों के हिमाचल की ओर रुख करने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने खुशी जताई. सरकार की तरफ से हरसंभव प्रयास किए गए है.
मुझे खुशी है कि शिमला विंटर कार्निवल शुरू हो गया है जो 4 जनवरी तक चलेगा. 2 जनवरी मंगलवार से मनाली विंटर कार्निवल भी शुरू होगा. बाढ़ के बाद पर्यटक एक बार फिर हिमाचल की ओर रुख करने लगे हैं.
हिमाचल पहुंचे करीब 5 लाख पर्यटक
इस बार नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ व अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक नई साल का जश्न मनाने पहुंचे. पर्यटकों ने रविवार रात 31 दिसंबर को देर रात तक जश्न मनाया. शिमला, मनाली. चायल, कसौली, धर्मशाला और डलहौजी के होटल सैलानियों से भरे दिखाई दिए. होटल भी पर्यटकों की एडवांस बुकिंग से भरे हुए हैं.
शिमला आने वाली सभी ट्रेनें रही फुल
शिमला में तीन दिनों में अन्य राज्यों के करीब 42,834 वाहनों की और कुल्लू और मनाली में 30,147 पर्यटक वाहनों की एंट्री हुई. इसके अलावा ट्रेनों और वोल्वो बसों से भी पर्यटक हिमाचल पहुंचे. शिमला आने वाली सभी ट्रेनें फुल दिखाई दीं. अटल टनल रोहतांग से रविवार को सुबह से शाम तक करीब 11,850 गाड़ियां गुजरी.
आपदा के बाद पर्यटकों की संख्या हुई थी कम
आपको बता दें कि साल 2023 में हिमाचल ने भारी प्राकृतिक आपदाओं का दौर देखा. प्रदेश में 90 फीसदी से ज्यादा होटल खाली पड़े दिखाई दिए. आपदा के समय प्रदेश को भारी जान-माल का नुकसान हुआ है. आपदा में बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई थी. ऐसे में आपदा का सामना कर रहे हिमाचल में आने से सैलानी डरने लगे. लेकिन अब एक बार पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया और नए साल का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंचे.