नई दिल्ली. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कल देर शाम केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का आग्रह किया क्योंकि भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है.
CM ने विद्यालयों के संबंध में विशेष ध्यान देने और वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन दिया कि जल्द ही केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी और निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय वित्तपोषित योजनाओं में हिमाचल प्रदेश के प्रति दृष्टिकोण अपनाने का भी आग्रह किया ताकि पर्वतीय राज्य, जहां स्थलाकृतिक चुनौतियां हैं, शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण में तेजी ला सके. मुख्यमंत्री ने आवासीय मॉडल विद्यालयों के संबंध में विशेष ध्यान देने और वित्तीय सहायता देने की वकालत की.
ये नेता भी रहे उपस्थित
मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, राज्य पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली, विधायक केवल सिंह पठानिया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, महाधिवक्ता अनूप रतन, रेजिडेंट कमिश्नर मीरा मोहंती, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया भी उपस्थित थे.