शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने मंगलवार देर शाम नादौन के उन क्षेत्रों का दौरा किया, जहां विकास कार्य प्रस्तावित है. सेरा विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनने के बाद वह सबसे पहले व्यास नदी किनारे कोहला गांव पहुंचे.
व्यास नदी किनारे निर्माणाधीन 61 फुट हनुमान की मूर्ति के निकट महाकालेश्वर धाम में उद्यमी संघ नादौन के अध्यक्ष विनोद खाबला ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वह औद्योगिक क्षेत्र के निकट व्यास नदी किनारे प्रायोजित पर्यटन विभाग के वेलनेस सेंटर के लिए भूमि चयन हेतु निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस परियोजना पर करीब 90 करोड़ खर्च होंगे, जिसके लिए भूमि का चयन किया जाना है.
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजमोहन सोनी व हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा भी उपस्थित रहे. नादौन ज्वालामुखी एनएच किनारे उपडाकघर नादौन के निकट सेरीकल्चर विभाग की भूमि को देखने पहुंचे जहां पर पर्यटन विभाग द्वारा एक होटल का निर्माण करवाया जाना है. यहां करीब 18 कनाल भूमि का चयन किया गया है. नादौन के बाद वह डिग्री कॉलेज होते हुए मेडिकल कॉलेज जोल सपड़ का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री बुधवार को नादौन से बद्दी और कुनिहार होते हुए वापस शिमला पहुंचेंगे.
CM ने विश्राम गृह में सबकी समस्याएं सुनी
इससे पहले मुख्यमंत्री ने जसकोट के निकट हेलीपोर्ट के लिए प्रस्तावित साइट का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कलूर में वेलनेस सेंटर और निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण भी किया. देर शाम को भी मुख्यमंत्री से मिलने के लिए सेरा के विश्राम गृह में लोगों का तांता लगा रहा. मुख्यमंत्री एक-एक व्यक्ति से बड़ी आत्मीयता के साथ मिले तथा सबकी जन समस्याएं सुनी.