शिमला. सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने कहा कि राजनीतिक आधार पर लिए गए फैसलों को वापस लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस संबंध में अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं.
क्या है पूरा मामला?
नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पास छात्र जीवन से ही संगठन का अनुभव है. हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वालों के खिलाफ गलत तरीके से मामले दर्ज किए गए हैं. राजनीतिक द्वेष की भावना से दर्ज ऐसे सभी मामले कानूनी तरीके से वापस होंगे.
पांच साल की जयराम सरकार के दौरान इस तरह के मामलों का ब्योरा एकत्र किया जाएगा. सुक्खू ने यह आदेश प्रधान सचिव विधि और गृह सचिव को जारी किए हैं. धरने-प्रदर्शनों और अन्य तमाम वजहों से बनाए गए ऐसे सभी केस वापस होंगे. पिछले पांच साल के कार्यकाल में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जगह-जगह पर दर्जनों मामले दर्ज किए गए हैं.
इसके अलावा कई कर्मचारियों पर भी आंदोलन के दौरान मुकदमे किए गए हैं. इन तमाम मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया आगामी दिनों में शुरू होगी. इस संबंध में प्रधान सचिव विधि को ऐसे तमाम मामलों पर कानूनी राय देने को कहा गया है. राज्य गृह विभाग ऐसे तमाम मामलों का विवरण एकत्र कर विधि विभाग को भेजेगा. विधि महकमा इनकी कानूनी समीक्षा करेगा. उसके बाद कोर्ट में इन्हें वापस लेने की अर्जियां दायर करने की प्रक्रिया होगी.