शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. उनके दिल्ली रवाना होते ही हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर से अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि सीएम सुक्खू ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 50 साल राजनीतिक जीवन पर आधारित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शरीक होने गए हैं.
सोनिया गांधी ने खड़गे पर लिखी एक पुस्तक का विमोचन किया. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विधायक कुलदीप सिंह राठौर और सरकार के कुछ मंत्री सहित अन्य नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री को वीरवार को सोलन में कार्यक्रम में शरीक होना है. सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इसको लेकर 11 दिसंबर को कांगड़ा में कार्यक्रम होने जा रहा है. मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को भी निमंत्रण देंगे.
मंत्री बनने की रेस में ये नाम आगे
वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल में तीन मंत्रियों के पद खाली चल रहे हैं. लंबे समय से कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. इसमें राजेंद्र राणा, राजेश धर्माणी में से किसी एक को, जिला कांगड़ा से यादविंद्र गोमा या अन्य विधायकों को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. मंत्रियों के अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष का पद भी खाली है. इसमें भी एक वरिष्ठ विधायक की ताजपोशी हो सकती है.
चंबा के विकास में बीके चौहान का अहम योगदान : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूर्व विधायक और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव बीके चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए उनका सराहनीय योगदान है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने चंबा के पूर्व विधायक बाल कृष्ण चौहान के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, सांसद सुरेश कश्यप ने शोक व्यक्त किया है.