शिमला. हिमाचल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने काजा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया.
कर्मचारियों-पेंशनरों को 3 फीसदी महंगाई भत्ता
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के विकास में कर्मचारियों और पेंशनरों का बहुत बड़ा योगदान है. पूर्व सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए नहीं दिया. सीएम सुक्खू ने ऐलान किया कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इसी के साथ यह भत्ता अब 31 फीसदी से बढकर 34 फीसदी हो जाएगा. इससे दो लाख 15 हजार कर्मचारियों और एक लाख 90 हजार पेंशनरों को लाभ मिलेगा. तीन फीसदी डीए देने से सरकारी कोष पर लगभग 500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा.
महिलाओं को जून से 1500 रुपए
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 1500 रुपए देने का ऐलान किया था. सीएम ने घोषणा की कि स्पीति वैली की 18 से ऊपर की सभी महिलाओं को दूसरे चरण में जून महीने से 1500 रुपए मिलना शुरू हो जाएंगे. सीएम ने कहा कि सरकार ने पहले चरण में दो लाख 31 हजार महिलाओं को 1500 रुपए देने के बात कही है, जो कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में मिलना शुरू हो जाएंगे. दूसरे चरण में अब स्पीति की सभी महिलाओं को 1500 रुपए जून से मिलना शुरू हो जाएंगे.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आने वाले दस साल में हिमाचल देश का सबसे अमीर राज्य होगा. शोंगटोंग में हैलीपोर्ट और राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बनेगा.