शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभ का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू किसी बड़ी वीआईपी गाड़ी में नहीं, बल्कि ऑल्टो कार से शिमला विधानसभा पहुंचे हैं. मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक रहते वह पूर्व में भी विधानसभा में अपनी ऑल्टो कार से आते रहे हैं. इस दौरान गाड़ियों का काफिला हमेशा की तरह उनकी ऑल्टो कार के आगे पीछे रहा.
ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे सीएम सुखविंद्र सुक्खू
उन्होंने कहा कि आज जब वह पहले बजट सत्र के लिए इस कार में आए तो पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो गईं. इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और विधायक रवि ठाकुर भी उनके साथ रहे. विधानसभा पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू कई बार वीआईपी प्रोटोकॉल छोड़कर एक साधारण व्यक्ति की तरह माल रोड पर सुबह की सैर तथा लोगों से बातचीत करते नजर आए हैं.
दिवंगत विधायक मनसा राम को दी श्रद्धांजिल
सेशन की शुरुआत के साथ मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों का परिचय कराया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने करसोग के पूर्व विधायक दिवंगत मनसा राम का शोकोद्गार प्रस्ताव सदन में लाए. उन्होंने कहा कि मनसा राम हमेशा सदन की गरिमा बनाए रखते थे. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकागुल परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता की कामना की.
सदन में शोकोद्गार प्रस्ताव पर चर्चा
जयराम ठाकुर ने कहा कि मनसा राम डॉ. वाइस परमार मंत्रिमंडल में भी सदस्य रहे और हमेशा विकास को लेकर सदन में चर्चा करते थे. शोकोद्गार प्रस्ताव पर संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, BJP विधायक हंसराज, दीपराज, राकेश जम्वाल, रवि ठाकुर, अनिल शर्मा, विक्रमादित्य सिंह ने अपनी अपनी बात रखी. आखिर में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में 12 चुनाव लड़े और 6 जीतें.
इन मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरेगी BJP
सेशन के दौरान भाजपा कांग्रेस की गारंटियों, 6-6 CPS (मुख्य संसदीय सचिव) की नियुक्ति, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) भंग करने, मणिकर्ण में हुए हुड़दंग जैसे मुद्दे पर भी सुक्खू सरकार को घेरेगी, क्योंकि SSC के भंग होने के बाद भर्तियां लटक गई हैं. इससे युवाओं का नौकरी का इंतजार लंबा हो गया है.
CM पेश करेंगे सप्लीमेंटरी बजट
16 व 24 मार्च को प्राइवेट मेंबर डे होगा. 17 मार्च को मुख्यमंत्री सुक्खू अपना पहला बजट पेश करेंगे. 20 से 23 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी. 27 से 29 मार्च तक कटौती प्रस्तावों पर सदन चर्चा करेगा. 29 मार्च को विधानसभा में बजट पारित होगा.