शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू दीवाली का त्योहार शिमला स्थित सरकारी आवास पर मनाएंगे. CM के प्रधान मीडिया सलाहाकार नरेश चौहान ने कहा कि दिल्ली AIIMS में उपचाराधीन मुख्यमंत्री को अगले एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पांच दिन पहले ही ICU से बाहर आ गए हैं. अब उन्हें अलग प्राइवेट वार्ड में रखा गया है. मुख्यमंत्री अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. नॉर्मली खाने-पीने के अलावा ई-ऑफिस से जरूरी फाइलें भी निपटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टरों की सलाह पर अगले कुछ दिन आराम कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने जरूरी काम व फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही प्रदेशवासियों के बीच पहुंचने वाले हैं.
12 दिन से AIIMS में भर्ती है हिमाचल CM
पेट व पैंक्रियाज में इन्फेक्शन से जूझ रहे मुख्यमंत्री सुक्खू बीते 12 दिन से AIIMS दिल्ली में भर्ती है. वह पहले सात दिन तक निरंतर ICU पर रहे. पांच दिन से उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है, ताकि ज्यादा लोग उनसे न मिल पाए. इससे पैंक्रियाज का इन्फेक्शन फैलने का खतरा बना रहता है. मुख्यमंत्री के पेट व पैंक्रियाज से जुड़े सभी टेस्ट नॉर्मल बताए जा रहे हैं. आज भी उनके कुछ रूटीन टेस्ट किए गए. इनकी रिपोर्ट अब नॉर्मल आई है.
25 अक्टूबर की रात से बीमार हैं सुक्खू
मुख्यमंत्री सुक्खू के पेट में बीते 25 अक्टूबर की रात को अचानक दर्द उठा. IGMC में टेस्ट करने पर पेट के साथ साथ पैंक्रियाज में भी इन्फेक्शन मिला. 30 घंटे तक IGMC में उपचार के बाद उन्हें AIIMS दिल्ली रेफर किया गया. पैंक्रियाज में संक्रमण ज्यादा फैलने की वजह से उन्हें ICU पर रखना पड़ा.