नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने नामांकन भर दिया है. उन्होंने राजकोट पश्चिम से नामांकन भरा. उनके साथ वित्तमंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे.
वहीं राजकोट रवाना होने से पहले रविवार को सीएम विजय रूपाणी ने पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात के बाद रूपाणी ने कहा कि केशुभाई भाई पटेल हमारी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हैं, इसलिए मैं उनका आशीर्वाद लेने आया हूं.
पढ़ें: गुजरात चुनाव: भाजपा की तीसरी लिस्ट जारी, अब तक 134 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
बीजेपी ने सोमवार को 28 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. अभी तक बीजेपी कुल 134 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है.