मंडी(सरकाघाट). मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सरकाघाट में कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के युवा प्रत्याशी पवन ठाकुर को अपना समर्थन देकर उनके हाथ मजबूत करें.
मुख्यमंत्री ने भाजपा को लोगों को बांटने की राजनीति वाली पार्टी बताया. भाजपा हमेशा जाती, धर्म और क्षेत्रवाद की राजनीति करती है और कांग्रेस पार्टी देश में एकता और अखंडता की बात करती है.
मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि वे विकास के नाम पर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं और प्रदेश की जनता ने गत पांच वर्षों जो मांगा वो दिया और आगे भी दूंगा. प्रदेश में 157 कॉलेज खोले और अनेक स्वास्थ्य संस्थान खोले. प्रदेश ने उनके नेतृत्व में अथक विकास यात्रा की. शिक्षा, स्वास्थ्य केंद्रों, सड़कों और मेडिकल कालेज खोले. अब प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिला तो सातवीं बार फिर मुख्यमंत्री बनूंगा.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डॉ. जय कुमार आजाद, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष मनोहर लाल, नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ, पंचायत प्रधान रिंकू चन्देल, खंड विकास समिति के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह और पूर्व जिला परिषद सदस्य लता ठाकुर सहित हजारों लोग उपस्थित थे.