कुल्लू. लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 12 अक्टूबर को लाहुल घाटी के दौरे पर आ रहे है. प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे हवाई सेवा द्वारा सतींगरी हेलिपैड पहुंचेंगे. साढ़े 10 बजे केलंग में पब्लिक मिटिंग में भाग लेंगे और पुलिस लाइन भवन का उद्घाटन करेंगे.
उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री तांदी में 50 लाख से बनने वाले तांदी संगम की अधारशीला रखेंगे. मुख्यमंत्री ढोलंग और शांशा गांव के ग्रामीणों से भी मिलेंगे और जाहलमा गांव में ग्रामीणों संग बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.
3 बजे थिरोट में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और शकौली, हिंसा, बरदंग और लोवर के ग्रामीणों संग मिलकर उदयपुर दस्तक देंगे. शाम को उदयपुर में पब्लिक मिटिंग के बाद सुबह 13 अक्टूबर को पांगी के लिए रवाना होंगे.
स्वागत में जुटी पार्टी
उन्होंने बताया कि लाहुल-स्पीति कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुट गई है. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से वे लाहुल-स्पीति का चहुमुखी विकास करने में सफल रहे है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के चलते ही जिला में कांग्रेस पार्टी का जनाधार बढ़ा है और हर वर्ग के लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा है.
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर ही कांग्रेस पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी और विरोधियों को चारों खाने चित करेगी. उन्होंने कहा कि एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी और सातवीं बार वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घाटी का दौरा कर विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.