धनबाद. कोल इंडिया में 30 से 32 साल तक नौकरी पूरी कर लेने वालों के लिये स्वैच्छिक सेवानिवृति(वीआरएस) का रास्ता साफ हो गया है. इसके साथ ही वीआरएस लेने के बाद जिस आवास में कर्मी रह रहे हैं उसे भी लीज के तहत आवंटित कर दिया जायेगा. इसके तहत एकमुश्त चार सालों का वेतन कर्मियों को देने की बात कही गयी है.
मालूम हो कि कोयला मंत्रालय के निर्देश के बाद महारत्न कंपनी कोल इंंडिया ने यह फैसला लिया है. कोल इंडिया में कुल 3.04 लाख कर्मी काम करते हैं.
18 जनवरी की बैठक में प्रबंधकों ने यूनियन के समक्ष वीआरएस की ड्राफ्ट रखी हालांकि बिलासपुर में हुई बैठक में यूनियन ने वीएसआर का विरोध जताया है. अब उच्च स्तरीय कमेटी वीआरएस पर सहमति बनाने के लिये यूनियन के साथ बैठेगी.