नई दिल्ली. पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है. इन इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से लगभग छह डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है. हालांकि रात का तापमान सामान्य है. जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के करगिल में तापमान शून्य से 20 डिग्री नीचे चले जाने पर यह उत्तर भारत का सबसे सर्द स्थानों में रहा.
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर भी भयंकर शीतलहर का प्रकोप जारी है. पिछले 24 घंटों में बदायूं में ठंड लगने से दो बच्चों और आजमगढ़ में कोहरा के कारण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी.
शुक्रवार को कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 62 ट्रेनें लेट, 20 ट्रेनों का समय बदला गया और 18 ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है. वहीं इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 17 फ्लाइट्स लेट हैं. दिल्ली में गुरुवार को इस सीजन का सबसे ठंड दिन रहा जब न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा.इसकी जानकरी मौसम विभाग ने दी.
गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 डिग्री सेल्सियस और छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.