कांगड़ा(देहरा). ढलियारा के राजकीय महविद्यालय में चल रहे ‘यूथ फेस्टिवल’ के दूसरे दिन भी विभिन्न कॉलेजों के द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गयी. जिसमे बीते मंगलवार देर शाम को ‘वन एक्ट प्ले’ के तहत विभिन्न कॉलेजों ने अपनी-अपनी प्रतिस्पर्धायें दिखायी. इसमें चौड़ा के राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने ‘अष्टावक’ व नाहन के राजकीय महविद्यालय द्वारा ‘पूर्णना’ प्रतिस्पर्धायें दिखायी गयीं.
बुधवार के दिन संजोली महाविद्यालय ने ‘अब नहीं होता रोमांस’ तो धर्मशाला के राजकीय महाविद्यालय का ‘बदलता युग’ पेश किया गया. इस अवसर पर छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला. छात्रों ने अपनी निजी प्रस्तुतियां भी दी. निर्णायक मंडल सहित सभी ने छात्रों की सराहना की.
इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक डा. वीणा गौतम ने बताया की गुरुवार को सुबह के स्त्र में मूक अभिनय तथा शाम के सत्र में ‘वन एक्ट प्ले’ होंगे. उन्होने ये भी बताया कि छात्र-छात्राएं, इस यूथ फेस्टिवल का अनुशासन में रहते हुये भरपूर आनंद उठा रहे हैं. कालेज प्रशासन भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम छात्रों की प्रतिस्पर्धा निखारने के लिये करता रहेगा.