मंडी(सरकाघाट). बरछवाद पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार जीप से टकराकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाइक सवार से हेलमेट लगाया था मगर दुर्घटना के बाद उसका हेलमेट भी निकल कर दूर जा गिरा. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय अनिकेत अपनी बाइक से घुमारवीं सरकाघाट सुपरहाइवे पर सरकाघाट की ओर स्थित पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था. उसी वक्त तेज रफ्तार से सरकाघाट की ओर से आ रही जीप से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. गनीमत यह रही कि युवक ने हेलमेट पहना हुआ था मगर दुर्घटना के बाद हेलमेट भी निकल कर दूर छिटक गया. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है.