नई दिल्ली. कमल हासन के द्वारा दिए गए कथित हिंदू आतंकवाद को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया गया है. वाराणसी की एक अदालत हासन के खिलाफ हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के खिलाफ सुनवाई करेगी.
अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने वाराणसी न्यायालय के एसीजेएम की अदालत में एक याचिका दायर करके कमल हासन पर धर्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. शनिवार को मामले की सुनवाई होगी.
कमल हासन ने एक पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में कहा था कि ऐसा नहीं कहा जा सकता कि हिंदू आतंकवाद नहीं है. पहले दक्षिणपंथी लोग अपने विरोधियों वाद-विवाद करते थे, लेकिन आजकल ये हिंसा पर उतारू हो जाते हैं.