नई दिल्ली. दिल्ली में एक आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में लड़कियों के साथ यौन शोषण की शिकायत मिली है. जिसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर गुरुवार सुबह पुलिस और महिला आयोग की टीम आश्रम में पहुंची. जहां लड़कियों और महिलाओं की मेडिकल जांच की जाएगी.
दिल्ली के रोहिणी के विजय विहार इलाके में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय का मामला सामने आया है. बुधवार को कुछ लोग अपने घर की महिलाओं को ढूंढते हुए आश्रम पहुंचे. आश्रम के बाहर विरोध कर रहे कई लोगों ने यह आरोप लगाया कि उनके घर की महिला कई दिनों से आश्रम में कैद हैं. जब मिलने की बात कही जाती है, तो उनसे मिलने नहीं दिया जाता है.
आश्रम के बाहर ही लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध कर रही एक महिला ने बताया कि अंदर यौन शोषण सहित नशे का कारोबार चलता है. कुछ दिन पहले ही आश्रम के बाहर बड़ी संख्या में सिरिंज भी बरामद हुई थी.
अगर सही है तो ताले क्यों- कोर्ट
इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को छापा मारने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद सीबीआई एसआईटी का गठन कर रही है. वहीं कोर्ट ने कहा कि अगर यह विश्वविद्यालय सही है तो इतने ताले क्यों लगे हुए हैं. हम विश्वविद्यालय पर सही या ग़लत होने की टिप्पणी नहीं कर रहे. अगर वह सही है तो ट्रांसपैरेंसी लाए. एक एनजीओ के द्वारा दीली हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका दायर की गई थी.
बंधक बना ली गई थी टीम
इससे पहले भी दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर एक टीम छापेमारी के लिए भेजी गई थी, जिसे बंधक बना लिया गया था. कोर्ट ने यह भी कहा कि यह मामला राम-रहीम जैसे हो सकता है. इसलिए तुरंत छापेमारी होनी चाहिए.