नादौन (हमीरपुर). चार दिन पहले काम के लिए घर से निकले हलवाई की गांव के बाहर एक नाले के किनारे लाश मिली. नादौन उपमंडल की बैहरड़ पंचायत में मिले इस शव की शिनाख्त 47 वर्षीय सतीश कुमार के रूप में हुई. वह इसी गांव का रहने वाला था. मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके, पुलिस जांच में लगी हुई है.
मिलनसार था सतीश, किसी से नहीं थी दुश्मनी
पंचायत के उपप्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि सतीश बेहद मिलनसार स्वभाव का था और उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. पहले वह सलौणी में एक मिठाई की दुकान पर काम करता था, इधर कुछ महीनों से घर पर ही था और शादी-विवाह में खाना बनाने का कांट्रेक्ट लेता था. परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी हैं.
मौके पर पहुंची डीएसपी रेनू शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों से पूछताछ की. रेनू शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.