नई दिल्ली. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद का नामांकन भरने के बाद बीजेपी और कांग्रेस में ठन गई है. पीएम मोदी के द्वारा राहुल गांधी पर तंज कसने के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी से बीजेपी डरी हुई है. सोते-जागते, उठते-बैठते उन्ही का ख्याल रहता है. प्रधानमंत्री राहुल फोबिया से क्यों पीड़ित हैं.
पढ़ें: राहुल की ताजपोशी पर मोदी का हमला, ”बादशाह की औलाद को ही गद्दी मिलती है’
सुरजेवाला ने सवाल किया कि क्या मोदी जी बताएंगे कि वह अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण शौरी, यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा के सवालों का जवाब कब देंगे. उन्होंने कहा कि मोदी का शहजाद (पूनावाला), शहजादा (भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह) और शौर्य (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित दोभाल के बेटे) के लिए प्यार जगजाहिर है.
आज जहाँ चारो ओर नफ़रत झूठ,डर, जुमलाबाजी की राजनीति चरम पर है
वहीं एक ओर सादगी,भाईचारा,ईमानदार राजनीति में करने वाला नेता भी हमारे पास है जो विकट परिस्थितियों के बाद भी न संयम खोता और न ही सभ्य भाषा।
यही कांग्रेस और भाजपा में अंतर है।#IndiaWithRahulGandhi
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) December 4, 2017
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चारो ओर नफरत, झूठ, डर और जुमलेबाजी की राजनीति चरम पर है. उन्होंने कहा कि 42 महीने के कुशासन और 22 साल के गुजरात के कुशासन के बाद जनता ने निर्णय किया है कि कांग्रेस का साथ देंगे.